पहली बार भीतररास सिहावा में मिला पेंगोलिन
वन विभाग ने पकड़कर छोड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में
वनांचल क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर में में पेंगोलिन मिला। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। विभाग की टीम पहुंचकर पेंगोलिन को सुरक्षित पकड़कर अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ा।धमतरी जिले में पहली बार पैंगोलिन मिला है।
बिरगुड़ी रेंजर दीपक कुमार गावड़े से मिली जानकारी के अनुसार छह अगस्त को नगरी ब्लाक के ग्राम भीतररास सिहावा के एक ग्रामीण के घर कमरे में पैंगोलिन घुसने की जानकारी ग्रामीणों से मिली। विभाग के कर्मचारी भीतररास सिहावा पहुंचे। पैंगोलिन को पकड़ने विभाग की टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया। पैंगोलिन को पकड़ा। फिर उसे सुरक्षित वन विभाग ने सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर गावड़े ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन है, जो शर्मीली प्रजाति है। मानव जाति के लिए कोई खतरनाक नहीं होता। तस्कर लोग इसकी तस्करी करते हैं। इससे पहले इस क्षेत्र में पैंगोलिन देखने की खबर और मिल चुकी है। पैंगोलिन की सुरक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारी वन क्षेत्र में तैनात रहते हैं, इससे वन्यप्राणी सुरक्षित है।