janganmannews

पहली बार भीतररास सिहावा में मिला पेंगोलिन वन विभाग ने पकड़कर छोड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में

पहली बार भीतररास सिहावा में मिला पेंगोलिन
वन विभाग ने पकड़कर छोड़ा अभ्यारण्य क्षेत्र में

वनांचल क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर में  में पेंगोलिन मिला। ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। विभाग की टीम पहुंचकर पेंगोलिन को सुरक्षित पकड़कर अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ा।धमतरी जिले में पहली बार पैंगोलिन मिला है।
बिरगुड़ी रेंजर दीपक कुमार गावड़े से मिली जानकारी के अनुसार छह अगस्त को नगरी ब्लाक के ग्राम भीतररास सिहावा के एक ग्रामीण के घर कमरे में पैंगोलिन घुसने की जानकारी  ग्रामीणों से मिली। विभाग के कर्मचारी भीतररास सिहावा पहुंचे। पैंगोलिन को पकड़ने विभाग की टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया। पैंगोलिन को पकड़ा। फिर उसे सुरक्षित वन विभाग ने सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर  गावड़े ने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन है, जो शर्मीली प्रजाति है। मानव जाति के लिए कोई खतरनाक नहीं होता। तस्कर लोग इसकी तस्करी करते हैं। इससे पहले इस क्षेत्र में पैंगोलिन देखने की खबर और मिल चुकी है। पैंगोलिन की सुरक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारी वन क्षेत्र में तैनात रहते हैं, इससे वन्यप्राणी सुरक्षित है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News