janganmannews

सट्टा लिखने वाला गैंग के एक मेंबर को पकड़ा पुलिस ने 

सट्टा लिखने वाला गैंग के एक मेंबर को पकड़ा पुलिस ने 

नगरी.  28.09.23 अशोक संचेती

सिहावा पुलिस द्वारा कि गई एक सटोरिये के विरुद्ध छ.ग.के नये जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के 06 (क)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में आम जगह में खेलाया जा रहा था सट्टा

आरोपी के कब्जे से 03 नग सैकड़ों रूपये का लिखा सट्टा पट्टी नंबर, नगदी 1560/-रूपये किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार जुआ,सट्टा,अवैध शराब, गांजा के खिलाफ रहेंगी कार्यवाही जारी नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा लेख राम ठाकुर एवं थाना कि टीम द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में आम जगह में एक व्यक्ति द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी सिहावा एवं टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम सांकरा में जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता तिजू राम साहू उम्र 43 वर्ष साल साकिन खम्हरिया, जिला धमतरी को सट्टा खेलाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।आरोपी के पास से 03नग सट्टा पट्टी ,01 नग डॉट पेन जुमला 1560/-रु० जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा में धारा 6 छ०ग०जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि०नरेंद्र साहू, लक्ष्मी निर्मलकर एवं सिहावा आर .हरीश सिन्हा स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News