janganmannews

सांकरा चेक पोस्ट में गांजे तस्करी कर रहे आरोपी को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांकरा चेक पोस्ट में गांजे तस्करी कर रहे आरोपी को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगरी….19/10/2023 अशोक संचेती

आरोपी के कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा कीमती 100000/- रूपये, 01 नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 3000 /- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर कीमती 20000/- रूपये किया गया जप्त

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कराई जाकर सतत् नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना सिहावा पुलिस द्वारा दिनांक 18.10.2023 को रात्रि मे ग्राम सांकरा फारेस्ट नाका चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग दौरान मैनपुर की ओर से आ रहे एक नीले रंग के पल्सर वाहन क्रमांक सीजी 05 व्ही 7431 जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से पीछे में बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन से कूदकर जंगल की ओर भाग गया व वाहन चला रहे व्यक्ति ओमप्रकाश पटेल को दौड़ाकर पकड़ा गया जिनके पास रखे काले रंग के बैग की विधिवत् तलाशी पर अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसके कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा आरोपी ओमप्रकाश पटेल के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया आरोपी को थाना सिहावा के अपराध क्र. 160/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
फरार आरोपी शिवनारायण विश्वकर्मा का पतातलाश जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*-: ओमप्रकाश पटेल पिता रामदास उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम किशनपुरी थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेखराम ठाकुर, उनि.जी.एस.राजपूत, सउनि.लक्ष्मीनाथ निर्मलकर, प्रआर.चंद्रपाल डहरे, आर.विष्णु मरकाम, हरिशंकर सिन्हा थाना सिहावा एवं आर. योगेश सोम,आर. रंजीत कुर्रे थाना मेचका का विशेष योगदान रहा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News