janganmannews

मेरे द्वारा किए गए कार्य में राजनीत नहीं सेवाभाव होता है – गुड्डू खान

क्राइम मुखबिर न्यूज़ के लिए ठाकुर सोनी की रिपोर्ट।
जहाँ आज भीषड ठण्ड से पूरे भारत में ठिठुरन है, वहीं नेपाल से सटा होने के कारण अन्य क्षेत्रो की अपेक्षा पूर्वांचल में काफी ठंड रहता है जिसको ध्यान में रखते हुए कई सरकारी और निजी संस्थाएं आगे बढ़कर लोगो की मदद करते है।
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नगर के जरूरतमन्दों को ठंड से बचाने के लिए हर वर्ष अपनी तरफ से शाल व कम्बल वितरित करते है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पालिका अध्यक्ष ने अपनी तरफ से 2100 कम्बल व शाल वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आज अपने कैम्प कार्यालय पर 380 लोगो मे शाल व कम्बल वितरण कार्य प्रारम्भ कर दिया।
इस कम्बल वितरण अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हमारी सोच रहती है कि कोई भी जरूरतमंद हो उसे किसी प्रकार की दिक्कत न हो और पूरे मनोयोग से लोगो की सेवा की जाय लोगों की सेवाभाव को करते हुए किसी भी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए हर जरूरत मंद तक आवश्यकता की वस्तु पहुचना चाहिए।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, प्रमीला देवी, सरस्वती देवी,पूनम, सुशीला देवी,राजकुमारी देवी,आशा,सुनीता देवी, अनारकली देवी, विमला देवी, राबड़ी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News