ग्राम परसपानी में भव्य राम कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक राजन जी महाराज
आज दिनांक 8 मार्च को ग्राम परसपानी में भव्य राम कथा का आयोजन किया गया आपको बता दें कि राम कथा वाचक राजन जी महाराज के मुख से ग्राम परसपानी में आयोजित राम कथा 8 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा जिसका शुभारंभ आज 8 मार्च को ग्राम में भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया जिसमें ग्रामवासी सहित राजपूर ,बटनहर्रा, डोगडुल एवं आसपास के सभी राम भक्तों इस कलश यात्रा में शामिल हुए जहां गगनभेदी जयकारों के साथ यह कलश यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए राम कथा स्थल तक पहुंचा जहां पर कथावाचक राजन जी महाराज का स्वागत सम्मान के साथ राम जी की आरती की गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण जन लगे हुए हैं
साथ ही साथ राम कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राम कथा का लाभ उठाने के लिए ग्राम प्रमुखों ने सभी से निवेदन किया है