janganmannews

ग्राम गढ़डोंगरी मे छात्रा ने लगाई फांसी गांव मे फैला सनसनी
आज 10 मार्च को ग्राम गढ़डोंगरी मे छात्रा ने लगाई फांसी गांव मे फैला सनसनी
फंदे पर लटकती मिलीं छात्रा की लाश को देख गाव में फैली सनसनी, 14 वर्षीय छात्रा

छात्रा कक्षा 8 वी मे अध्ययनरत थी, घटना के वक़्त छात्रा घर मे अकेली थी, यह नगरी ब्लाक के के सिहावा क्षेत्र की गढ़डोंगरी डुबान की है, छात्रा ने फांसी क्यु लगाई यह अभी रहस्य बना हुआ है, इस मामले मे पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जानकारी के अनुसार14 वर्षीया छात्रा ग्राम गढ़डोंगरी डुबान पारा मे रहती थी, घटना के वक़्त पिता  तथा उसकी माँ और भाई सभी बाहर गए हुए थे….. घटना सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है….. मृतक

कक्षा आठवीं की छात्रा है और एक्जाम भी दे रही थी, घटना के वक़्त माता पिता और बड़े भाई काम से बाहर गए थे और छोटे भाई स्कूल गया था…. पुलिस ने पंचनामा कारवाई कर शव को पीएम के लिया भेजा गया है और मामले की जाँच मे जुट गए… सूचना मिलते ही एस आई गेंदलाल साहू महिला आरक्षक संतोषी, कांस्टेबल कमलेश नेताम ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई मे जुट गए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News