janganmannews

कोसरिया मरार(पटेल)समाज नगरी राज कार्यकारणी की बैठक मल्हारी में सम्पन्न

 

कोसरिया मरार(पटेल)समाज नगरी राज कार्यकारणी की बैठक मल्हारी में सम्पन्न

*कौशलपुरी कोसरिया के संग रोटी बेटी लेन देन होगा*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार(पटेल) समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल एवम कार्यकारणी के लिए गए निर्णय के पालन में दिनांक 13.03.2022 को ग्राम मल्हारी में धमतरी जिला के नगरी राज कोसरिया मरार पटेल समाज के कार्यकारणी की बैठक अध्यक्ष श्री वामदेव कौशल एवम महामंत्री श्री मदन सिंह पटेल एवम 12 क्षेत्र अध्यक्ष की उपस्थिति में मरार समाज की आराध्य देवी माँ शाकम्भरी के पूजन अर्चन जयकारा के साथ सम्पन्न हुआ।इस बैठक में प्रदेश इकाई के निर्णय अधिसूचना नियमावली 2021 के अनुसार सिहावा,सिरसिदा,चर्रा,सेमरा,घोटगाँव,नगरी,सोंढुर बोधसेमरा,बोडरा,बिरनपुर,सांकरा,कछारपारा सेमरा कुल 12 ग्राम के 100 परिवार के 548 कौशलपुरी कोसरिया मरार के द्वारा दिये गए आवेदन पत्र पर चर्चा परिचर्चा उपरांत नगरी राज में विलय(सामाजिक एकीकरण) करते हुए रोटी बेटी लेन देन सहित सभी सामाजिक नियमावली अनुसार कार्य करने का संकल्प को कार्यकारणी ने ध्वनिमत से पारित करते हुए नवीन सिरसिदा क्षेत्र का निर्माण करके नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सिरसिदा क्षेत्र अध्यक्ष श्री किसन पटेल,उपाध्यक्ष दुलेश्वर पटेल,सचिव तोरण पटेल,कोषाध्यक्ष भानेन्द्र पटेल सहित राज्य कार्यकारणी के लिए श्री बृजलाल पटेल सिरसिदा,शैलेन्द्र कौशल नगरी,नरेंद्र कुमार पटेल सोंढुर का मनोनयन किया गया।सहसचिव के द्वारा समाजिक कुरीतियों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया ।राज्य अध्यक्ष के द्वारा सभी सामाजिक बन्धुओं को सामाजिक विकास के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का संदेश दिया गया।उपस्थित सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता के निर्णय को ऐतिहासिक बताया आज के इस बैठक में नगरी राज अध्यक्ष श्री वामदेव कौशल,महामंत्री मदन सिंह पटेल,सचिव ललित राम कौशल,सहसचिव निर्मल पटेल,प्रचार सचिव केश कुमार पटेल,सलाहकार रामसुंदर पटेल,कोषाध्यक्ष कृपाराम पटेल,समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष रायसिंग पटेल सांकरा,गंगाराम पटेल मल्हारी,रूपनारायण पटेल नगरी,पूनारद पटेल उमरगांव,रमेश पटेल बरबांधा,सुधराम पटेल सोनारपारा,मनीराम पटेल मैनपुर,थानूराम पटेल शिवपुर,गणेश राम पटेल छिपली,सरजू राम पटेल घठुला,मोतीराम पटेल भुरसीडोंगरी,अशोक पटेल, दीपचंद पटेल उपस्थित रहे।

महोदय जी प्रकाशनार्थ सादर प्रेषित।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News