नगरी ब्लाक के सियादाई के पास फिर दिखा तेंदुआ
कल देर रात्रि नगरी ब्लाक के सियादाई के पास राहगीरों ने देखा तेंदुआ कल देर रात कार सवार लोग नगरी की तरफ आ रहे थे तभी सियादाई के पास रोड के किनारे में तेंदुआ दिखा जिसे अपने कैमरे में कैद कर लिया तेंदुआ रोड के इस पार से उस पर जाकर जंगल के अंदर घुस गया वही इस संबंध में तेरे गांव वन परीक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र साहू से संपर्क किया गया तो कहां की व्हाट्सएप में भी मुझे वीडियो आया है कोई गाड़ी वाला बनाया है हमारा स्टाफ भी अभी क्लियर नहीं कर पा रहा है कि कहां पर का है जंगल में तो तेंदुआ देखा गया है
50% LikesVS
50% Dislikes