नगरी जनपद अध्यक्ष ने बांटे कृत्रिम उपकरण
जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अपने जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में हितग्राहियों को कृत्रिम उपकरण का वितरण किया। ग्राम नवागांव साकरा में शिवनाथ कश्यप को श्रवण यंत्र, भैंसासांकरा, बोडरा तानाबाई बिसेन को श्रवण यंत्र, श्यामाबाई को छड़ी एवं अमाली में मोतिनबाई को छड़ी भेंट किये। इस दौरान जनपद सभापति श्यामंत बिसेन एवं हितग्राहियों के परिजन उपस्थित रहे।
50% LikesVS
50% Dislikes