* नगर पंचायत नगरी में पार्षद ने किया सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन*
आज पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अश्वनी निषाद ने विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए कौशल घर से पदम कंचन घर तक सी सी रोड निर्माण तथा प्रदीप निषाद के घर से मोहन निषाद के घर तक नाली निर्माण का भुमि पुजन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी के एल्डरमैन नरेश छेदैहा , पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा, कमल कमल डागा,प्रदीप निषाद , दीनदयाल सरपा,द्वारु कंचन,मोहन निषाद, अशोक यादव,शिव प्रसाद निषाद, सोनसाय निषाद आदि उपस्थित थे।
50% LikesVS
50% Dislikes