आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड स्तर पर puls पोलिओ , कोविड 19 टीकाकरण सहित अन्य रूटीन कार्यक्रम में बेहतर सहयोग करने वाले फील्ड लेवल के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिनों का सम्मान किया गया , इस दरम्यान यह कार्यक्रम डॉ अरूण नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ की अध्यक्षता और डॉ रचना डेकाटे मनोरोग चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल धमतरी के विशेष अतिथीय में सम्पन्न हुआ l इस दरम्यान श्री चन्द्रकला नेताम ANM कसपुर श्रीमती सतरूपा मरकाम मितानिन ग्राम कटटीगाओ श्रीमती मीनाबाई मितानिन ग्राम दुगली , श्रीमती जुलियाना सोरेन स्टाफ नर्स , श्रीमती ललित ध्रुव कोल्ड चेन हैंडलर नगरी , श्री राजूलाल मार्कण्डेय आर एच ओ पुरुष तथा श्री लीलाराम नागेश बी ई टी ओ नगरी को टीकाकरण के क्षेत्र में बेहतरी के लिए सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त 18 अन्य मितानिनों और श्री लोकेश साहू काउंसलर , कु निशा ध्रुव स्टाफ नर्स को भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा किया गया l
