आज होलिका दहन के अवसर पर नित्य दल पहुंचा नगरी नित्य और गीत से दे रहे हैं लोगों को होली की बधाइयां
आज होलिका दहन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक होली नृत्य करने निकला ग्राम कसपुर के नृत्य दल नगरी में होली के गानों के साथ नित्य कर होली की बधाइयां दे रहा है नित्य दल छत्तीसगढ़ का पारंपरिक होली गीतों के साथ नृत्य दल जो गांव के लोग टोली बनाकर दूसरे गांव में जाकर नित्य कर लोगों को बधाई दे रहे वही यहां परंपरा सदियों से चली आ रही है मगर आज यहां नृत्य दल विलुप्त होता नजर आ रहा है वही आज एक नृत्य दल जो गांव में भ्रमण कर नित्य कर होली की बधाइयां गांव वासियों को दे रहे हैं वही गांव वासी भी उनको बधाइयां के साथ-साथ उनका सम्मान कर रहे हैं
50% LikesVS
50% Dislikes