मरार समाज नगरी राज का होली मिलन कर्णेश्वर धाम में सम्पन्न
कोसरिया मरार(पटेल) समाज नगरी राज का होली मिलन का कार्यक्रम मां शाकम्भरी सभा कक्ष कर्णेश्वर धाम सिहावा में राज अध्यक्ष श्री वामदेव कौशल महामंत्री श्री मदन पटेल की उपस्थिति में रविवार 20 मार्च को सम्पन्न हुआ।मां शाकम्भरी मंदिर में पूजा अर्चना कर नगरी राज के सभी 12 क्षेत्रों से आये हुए क्षेत्र अध्यक्ष एवम सामाजिक बन्धुओं का नगरी राज कार्यकारणी के द्वारा गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए सभी सामाजिक जनों के सुख समृद्धि की कामना की गई साथ ही कुछ तत्कालीन समाजिक विषयों एवम वार्षिक महासभा के आयोजन पर भी चर्चा किया गया।सामाजिक कुरीतियों ,समाज मे बढ़ता मदिरापान जैसे बुराइयों पर भी गहन विचार मंथन किया गया।बरबांधा क्षेत्र अध्यक्ष ने मदिरापान एवम अंतरजातीय विवाह पर समाज को कठोर अनुशासन बनाये जाने पर विचार दिया।नगरी राज अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सामाजिक सदस्यों से अनुशासन एवम सामाजिक एकता की मजबूती के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिये उपस्थिति स्वजातीय बन्धुओं को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया।आज के सफल कार्यक्रम का संचालन नगरी राज के सचिव ललित राम कौशल एवम सहयोग सहसचिव निर्मल पटेल ने किया।आज के होली मिलन में नगरी राज अध्यक्ष श्री वामदेव कौशल,महामंत्री मदन सिंह पटेल,सचिव ललित राम कौशल,सहसचिव निर्मल पटेल,प्रचार सचिव केश कुमार पटेल,सलाहकार रामसुंदर पटेल,कोषाध्यक्ष कृपाराम पटेल,शैलेन्द्र कौशल,बृजलाल पटेल,नरेंद्र पटेल,समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष रायसिंग पटेल सांकरा,गंगाराम पटेल मल्हारी,रूपनारायण पटेल नगरी,पूनारद पटेल उमरगांव,रमेश पटेल बरबांधा,सुधराम पटेल सोनारपारा,मनीराम पटेल मैनपुर,थानूराम पटेल शिवपुर,गणेश राम पटेल छिपली,सरजू राम पटेल घठुला,मोतीराम पटेल भुरसीडोंगरी,अशोक पटेल,सिरसिदा किशन पटेल, मन्नूलाल पटेल,ओमप्रकाश पटेल,मोहर पटेल,रोहित पटेल,शंकर पटेल,थानुराम पटेल,
रुपनारायण,गणेश,लक्ष्मण,राजेन्द्र,राजेश,रायसिंह,दिलेश, हीरालाल,ओमप्रकाश पटेल,लोकेश्वर, भुनेश्वर,भूषण उपस्थित रहे।