janganmannews

बोराई पुलिस द्वारा की गई अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी कार्यवाही

बोराई पुलिस द्वारा की गई अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी कार्यवाही

नगरी

गांजा कुल 26 किलो 500 ग्राम 5,30000/-एक सफेद मारूती 800 कार किमती 2,00000/- रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती 2000/- रूपया नगदी रकम 2000/- रूपया आरोपियों से मिला जुमला किमती करीबन- 7,34000/-रूपया को जप्त किया गया

पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग

धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।
अति.पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर०के०मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  युगलकिशोर नाग  के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सिल्वर ग्रे रंग का मारुती सुजुकी 800 AC कार क्रमांक UP 65 W 1573 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर  अजय कुमार जैसवाल पिता मेवालाल जैसवाल उम्र 48 वर्ष साकिन बडौरा देईपुर थाना जनसा जिला वाराणसी ( बनारस ) (उ०प्र०)
संजय कुमार बिन्द पिता स्व० छन्नु लाल बिन्द उम्र 36 वर्ष साकिन जगतपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी ( बनारस ) (उ०प्र०) का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर अलग अलग छोटे बडे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बडी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था उक्त गांजा कुल
जप्ती सामान-: 26 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 5,30000/- रूपया मिला तथा एक सिल्वर ग्रे रंग का मारुती सुजुकी 800 AC कार किमती 200000/- रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती 2000/-रूपया नगदी रकम 2000/- रूपया आरोपियों से मिला *टोटल जुमला कीमती* करीबन 7,34000/- रूपया को जप्त किया गया पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे उड़िसा जयपुर से गांजा लेकर वाराणसी उत्तर प्रदेश जा रहे थे,आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी*-:01 अजय कुमार जैसवाल पिता मेवालाल जैसवाल उम्र 48 वर्ष साकिन बडौरा देईपुर थाना जनसा जिला वाराणसी ( बनारस ) (उ०प्र०)
02. संजय कुमार बिन्द पिता स्व० छन्नु लाल बिन्द उम्र 36 वर्ष साकिन जगतपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी ( बनारस ) (उ०प्र०)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग, प्रआर०भोजराम साहू ,प्रआर०
सौरभ पटेल,आर०मुरारी सोरी,आर०
दीपक कुमार ,आर० हरिश नेताम,आर०किशन सोनकर,आर०टेमन साहू,आर०टीकेश मरकाम,आर० भूवन भक्ता,आर०जितेंद्र कोर्राम,आर०प्रदीप देव का सराहनीय योगदान रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News