janganmannews

गर्मी मे पक्षियों को बचाने युवाओं ने किया अभियान शुरू पंछी बचाओं पुण्य कमाओं

धमतरी

जन कल्याण सेवा समिति ने नगर के अमलतासपुरम कालोनी से शुरू किया पक्षियों को बचाने के लिए अभियान कहा – इसमें रोज पानी रखें

धमतरी गर्मी मे इसानो को तो बेचैन करता ही है पक्षी व अन्य जीव जंतुओं के लिए भी भारी पड़ता हैं भीषण गर्मी मे पक्षियों को पानी की ज्यादा जरुरत पड़ती हैं ऐसे समय मे जन कल्याण सेवा समिति के युवाओं का ग्रुप हर साल ग्रीष्मकाल मे बेजुबान पक्षियों को पानी देने की मुहिम छेड़ता हैं और पक्षियों के लिए मिट्टी का सकोरे का खर्च खुद उठाता है इसकी शुरूआत रविवार को अमलतासपुरम कालोनी से किया गया और कालोनी के आसपास पहुंचकर उन्हें सकोरे बाटें और पक्षियों को बचाने सकोरे मे पानी डालकर अपने घरों के आसपास एवं पेडों पर रखने की अपील की साथ ही सालभर नियमित चिड़िया के लिए छतों मे पानी रखने का आग्रह भी किया ताकि पानी की कमी से बेजुबानों की जान न जाए समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने बताया की पशु चिकित्सको की माने तो पहले घर घर गौरैय्या चिड़िया की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी अक्सर गर्मी मे इन चिड़ियो की संख्या बढ़ जाती थी पिछले 15 वर्षो से इनकी संख्या मे कमी आई है इसके अलावा सलई सहित अन्य चिड़ियो की संख्या भी घटी है ज्यादातर गर्मी मे इन चिड़ियो की मौत होती हैं वहीं भारतीय सैनिक के पूर्व जवान एल के साहू राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कुछ साल मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मे पक्षियों की संख्या कम हुई हैं जो चिंता का विषय हैं पक्षी हमारे इको सिस्टम के लिए जरुरी है वहीं समिति के उपाध्यक्ष हेमंत हिरवानी , आयुष गोलछा ने आभार प्रकट करते हुए कहा समिति द्वारा हर सप्ताह रविवार को यहां अभियान चलाया जाएगा वहीं कालोनी के आसपास सकोरे मे पानी डालने की जिमेदारी इनलोगों ने ली निरंजन दास , चिंता राम , धमेन्द्र ध्रुव , कार्यक्रम मे उपस्थित टकेश्वर गिरी गोस्वामी , शैलेन्द्र सोनकर , हिमांशी रजक , हेमंत राव , अजय गौतम , सुर्यप्रकाश गुप्ता , नीलेश सोनी , बसंत सचदेव , चंदन रजक , हरिश चौबे , कृष्णा निर्मलकर आदि

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News