दुगली मैं कल से जलेगी आस्था की जोत
नगरी ब्लॉक के हृदय स्थल में विराजित राजीव नगर दुगली की आराध्य देवी माता अंगार मोती में दो मार्च से चैत्र नवरात्र पर्व महोत्सव दौरान श्रद्धालुओं व्दारा मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए जाएंगे।वहीं पर्व की तैयारियां जोर शोर से चल रही है नौ दिवस भक्तों व्दारा माता सेवा की भी कार्यक्रम की जाएगी।।
50% LikesVS
50% Dislikes