सोढूर डैम में नाव में सवार होकर घूम रहे लोगों की नाव पलटी दो लोग लापता
नगरी ब्लाक के सोढूर डैम में घूमते वक्त नाव में भरा पानी नाव में सवार सभी लोगों ने लगा दी छलांग पांच सुरक्षित तो लापता 3 लड़के और 4 लड़कियां सोढूर डैम घूमने आए थे सभी साथियों नाव में सवार होकर डैम की सैर करने लगे किनारे लौटने के दौरान नाव में पानी भरने लगा इसे देख कर दो लड़कों ने नाव से छलांग लगा दी जिसके बाद नाव पलट गया नाव पलटने के बाद 5 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन 2 लड़कियां नहीं निकल पाई सुरक्षित निकले लोगों में एक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया वही दो लड़कियां डूब गई जिनकी तलाश की जा रही है इधर सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी मयंक रण सिंह और मेचूका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर टीम के साथ तत्काल पहुंचे वही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो मौके पर पहुंच रही है
50% LikesVS
50% Dislikes