- धमतरी
गणेश चौक के पास दिलीप सोनकर एवं धरम सोनकर व्दारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा पट्टी लिखने की सुचना मिली थी. सुचना पर कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पर दिलीप सोनकर एवं धरम सोनकर दोनो सटटा पटटी लिख रहा रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.कोतवाली पुलिस ने बताया सटोरिया दिलीप के पास से एक मोबाइल, नगदी रकम 8000 रूपए एवं सटटा पटटी वही धरम सोनकर के पास से एक मोबाइल,नगदी रकम 9000 रूपए सटटा पटटी बरामद हुआ है.फिलहाल पुलिस ने दोनो सटोरिया के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई है.
50% LikesVS
50% Dislikes