janganmannews

घनघोर नक्सल प्रभावित इलाकों  जबर्रा चारगांव के जंगल मे घायल हालत में मिला सब इंजीनियर

घनघोर नक्सल प्रभावित इलाकों जबर्रा चारगांव के जंगल मे घायल हालत में मिला सब इंजीनियम

नगरी

पुलिस थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम दलबल सहित स्थल का निरीक्षण किया

 

घनघोर नक्सल प्रभावित इलाकों है जबर्रा चारगांव का जंगल
जल संसाधन विभाग गरियाबंद का सब इंजीनियर के सर पर मार पड़ने के कारण  कोमा में

परिवार वालों का शंका  कोई बड़ी होनी
अनहोनी तो नही

परिवार का सवाल…?
मौक़े से इंजिनियर का मोबाइल व फर्श से पैसा गायब है अगर एक्सीडेंट होता तो मोटरसाइकिल को नुक्सान होता और मोटरसाइकिल खडी नही होती और जब मोटरसाइकिल से जा रहा था सब इंजीनियर तो मोटरसाइकिल की चाबी उसके बैग में कैसे

जबर्रा चारगांव के जंगल में नगरी हरदीभाठा निवासी कुलेश्वर सिंग धुर्वे सब इंजीनियर जिसका पोस्टिंग जल संसाधन विभाग गरियाबंद में है पहले की तरह नगरी में दिनांक 31/3/2022को नगरी में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में पैसा निकालने आया था और पैसा निकाल कर कुछ राशि को अपने घर में निर्माण कार्य चल रहा लेबर भुगतान कर वापस अपने ड्यूटी गरियाबंद कार्यालय जा रहा था दोपहर 1:30 बजे चारगांव के जंगल जो अति संवेदनशील नक्सली एरिया है लोगों का कम आना जाना रहता है लोग इस रास्ते से गरियाबंद जिले जाते हैं दूरी कम पडने के कारण शाम होने से पहले लोगों का आना जाना लगा रहता है उधर से दोपहर को आते वक्त शैलेश निषाद ने रास्ते में मोटरसाइकिल से कुछ दूरी पर कुलेश्वर सिंग धुर्वे को गंभीर अवस्था में घायल देख कर नगरी आकर तुरंत नगरी निवासी योगेन्द्र सिन्हा,रेखू साहू,सोनू सौनिक को जानकारी दी की जंगल में अज्ञात आदमी मोटरसाइकिल के कुछ दूरी पर गंभीर अवस्था में सर से खून निकल रहा है तभी तत्काल चारों मिलकर अपनी महेंद्रा बुलेरो वाहन से मौके स्थल पर जाकर अज्ञात आदमी को नगरी शासकीय अस्पताल लाया गया जिसकी पहचान पत्र से हरदीभाठा निवासी सब इंजीनियर कुलेश्वर सिंह धुर्वे की हुई तत्काल ग्राम पंचायत हरदी भाठा के सरपंच को जानकारी दी गई इंजीनियर कुलेश्वर सिंग धुर्वे की हालत को देखते हुए शासकीय अस्पताल नगरी के डाक्टरों ने रायपुर रिपर किया गया जिनका इलाज अभी एम एम आई अस्पताल रायपुर में चल रहा है आज 7दिनों से सब इंजीनियर कुलेश्वर सिंग धुर्वे अभी तक कोमा में हैं होश नहीं आया है जिसकी सूचना रिपोर्ट करने आज उनके परिजनों ने नगरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई व आवेदन पत्र देकर सब इंजीनियर कुलेश्वर सिंग धुर्वे के ऊपर कोई घटना से नही घटी है क्योंकि उनका पर्स जिसमें पैसा था वह नही है और ना ही उनका मोबाइल भी गायब है
नगरी थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम ने जानकारी मिलने पर पुलिस दलबल सहित तत्काल मौके में जाकर स्थल पर मुहायाना की

कोमल सिंह नेताम का कहना है कि स्थल की और कई बिंदुओं पर जांच की जायेगी

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News