बूढ़ादेव यात्रा का नगरी नगर में हुआ भव्य स्वागत
सर्व आदिवासी समाज एवम छत्तीसगढिया क्रांति सेना द्वारा पूरे प्रदेश भर में चलाए जा रहे बूढ़ादेव यात्रा का नगरी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जब नगरी नगर में प्रवेश किया तो नगरवासियों ने जबरदस्त तरीके से स्वागत सत्कार किया है।जब यात्रा राजबाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना पश्चात नगर भ्रमण किया तो जगह जगह स्वागत हुआ ।इस दौरान नगर के मुस्लिम भाइयो ने कौमी एकता का संदेश देते हुए बस स्टैंड के पास पुष्प बरसा कर स्वागत करते हुए शरबत और आइसक्रीम खिलाकर किया।यात्रा में युवा साथी डी जे के धुन में नाचते गाते हुए आगे बढ़ते रहे थे, उसके पीछे बाइक रैली में समाज जन चल रहे थे ,फिर वाहन को रथ स्वरूप सजाकर बूढ़ादेव व छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र रख कर आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान नगर के दुर्गावती चौक पहुँच कर वीरांगना दुर्गावती की आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया फिर शहीद स्मारक चौक पर वीर शहीदों को नमन किया गया।बूढ़ादेव यात्रा का विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के निवास पर गर्मजोशी के साथ आतिशबाजी कर स्वागत हुआ ततपश्चात डीही के शीतला मंदिर में पहुँच कर माता का दर्शन पूजा अर्चना कर बूढ़ादेव की महाआरती कर रेलापाटा नृत्य करते हुए यात्रा को विश्राम किया गया।इस अवसर पर नगर भ्रमण रैली में पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम,पिंकी शिवराज शाह,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव,रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव,अजजा सेवक संघ अध्यक्ष सुरेश ध्रुव,हृदय नाग,प्रमोद कुंजाम,पोखन नेताम,सन्त नेताम,के एस ठाकुर,माखन ध्रुव,महेंद्र नेताम,नरेश छेदैय्या,सन्तोष गंगेश,किशोर नेताम,नर सिंह मरकाम,पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,जितेंद्र ध्रुव,आस त मरकाम,महेंद्र सोरी,अनित ध्रुव,शकुंतला ठाकुर,शशि ध्रुव, सुनीता ध्रुव,संगीता मरकाम,राजेश कोर्राम,मुनेन ध्रुव,पंकज ध्रुव,पूरन नेताम,अरविंद नेताम,कौशल देव,तानुज मरकाम,वासु ध्रुव,तरुण ध्रुव,हिमांशु मरकाम,सहित बड़ी संख्या में सामाजिकलोग शामिल थे।