janganmannews

सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगल मे महिला पुरुष को हाथी ने कुचला मौके पर हुई मौत

सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगल मे महिला,पुरूष को हाथी ने कुचला मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के वनांचल में हाथी ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हाथी के कुचलने से महिला और एक पुरूष की मौत हो गई है. इस घटना शनिवार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 348 की बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. टाइगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 348 का घटना हैं… मौके पर पहुँचकर टाइगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने पुष्टी की हैं….

जानकारी के मुताबिक जंगल में महिलाएं लकड़ी लेने गईं थी. अचानक एक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा. बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. लेकिन 45 वर्षीय भूमिका पति घुरऊ मरकाम, निवासी पाइकभाटा, हाथी से नहीं बच पाई. इससे पहले वो भागती हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला….बताया जा रहा है कि इसके अलावा पास के ही जंगल में एक पुरुष की लाश भी मिली है. इधर घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात से पावद्वार के डैम के पास एक हाथी घूम रहा है. जिसके बाद से ग्रामीणों में दशहत है…..मामले में सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे, कक्ष क्रमांक 348 की है. आगे की जांच चल रही है.

 

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News