नगरी ब्लाक के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष कामांक 352 में एक महिला को फिर कुचला हाथी ने कल ली थी 2 लोगों की जान
धमतरी में हाथी ने फिर एक महिला को कुचला, 2 दिन में 3 लोगों की मौत
क्षेत्रवासियों का कहना दाना पानी जंगल के अंदर नहीं मिलने से जानवर गांव की ओर जिससे खतरा बढ़ता जा रहा है
नगरी
धमतरी जिला के नगरी ब्लाक के बिरनासिल्ली
में हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई.
धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में हाथियों का आतंक जारी है. लगातार दो दिनों में हाथी के कुचलने से 3 लोगों की मौत हो गई. झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला है. महिला रात में शौच के लिए गई हुई थी. तभी हाथी ने कुचलकर मार डाला है. घटना सीता नदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल की बताई जा रही है, जहां महिला की लाश मिली है. एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया था, जिसमें महिला और पुरुष की लाश मिली थी.
नगरी ब्लाक में में हाथी के हमले से मौत: बताया जा रहा है कि ओडिशा से हाथियों का दल आया है. इस दल में 30 हाथी है. इसमें 2 हाथी अलग हो गए है. झुंड से अलग हुए हाथी आतंक मचा रहे हैं. अब तक तीन लोगों की जान हाथी के कुचलने से जा चुकी हैं. वन विभाग ने बताया कि सीतानदी रिजर्व फॉरेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष कामांक 352 में 24 साल की सुखबाई कमार का शव घर से 100 मीटर दूरी खेत में मिला. महिला रात में शौच करने घर से निकली हुई थी, तभी हाथी ने हमला कर दिया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. मौके पर दोनों टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वहीं इस घटना के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जब हाथी इस क्षेत्र में था तो आस-पास के गांव में मुनियादी क्यों नहीं कराई गई लोगों को जंगल जाने से क्यों नहीं रोका गया वही साथ में लोगों का कहना है कि जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव की तरफ आते हैं जिसके चलते ऐसी घटना होती है जब शासन प्रशासन करोड़ों रुपया जंगल के अंदर पानी की व्यवस्था करने को खर्च करती है मगर गर्मी के दिनों में जंगल के अंदर जानवरों के लिए पीने को पानी क्यों नहीं रहता अगर इसकी जांच कराई जाए तो बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है क्या वास्तव में वन विभाग के फाइलों में ही जंगल के अंदर खोदे गए तालाब घटना होने के बाद लोगों के बीच ऐसी चर्चा क्यों वास्तव में जांच का विषय अधिकारी अपने निवास से ही आदेश जारी करते हैं काम को लेकर ऐसा भी कहना है क्षेत्रवासियों का जिसके चलते लापरवाही बरती जाती है