janganmannews

हृदय विदारक घटना आज हाथी ने फिर 2 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट

सम्बलपुर निवासी सियाराम निषाद कि पत्नी दसरी बाई निषाद को हाथी ने जंगल मे मार् डाला महुआ बीनने गई थी

हृदय विदारक घटना आज हाथी ने फिर 2 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट

नगरी अशोक संचेती

इन मौतों का जवाबदेही किसकी

हाथी ने अभी तक 3 दिन के अंदर 5 लोगों को कुचला कर दी दर्दनाक मौत

सिमरन कक्षा पांचवी में पढ़ रही थी जिसका आज परीक्षा भी था मगर अपने पिता के साथ महुआ के लिए जंगल जाने के लिए जिद्दी कर गई थी

नगरी वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक 349 सागौन प्लाट में आज सुबह ग्राम संबलपुर निवासी महिला दसरीबाई पति सियाराम को हाथी ने कुचलकर मार डाला। वही दुगली रेंज रिजर्व चारगांव जंगल कक्ष क्रमांक 335 मे
नगरी निवासी वार्ड नंबर 7 लड़की सिमरन उम्र 12 पिता शेखर साहू को हाथी ने दौड़ाकर पैरों से कुचला कोई दर्दनाक मौत दुगली रेंज रिजर्व चारगांव जंगल कक्ष क्रमांक 335 की घटना सुबह 8.30 बजे कि. घटना पिता के साथ गई थी महुआ के लिए 8 किलोमीटर दूर चार गांव जंगल में नगरी निवासी वार्ड नंबर 7 लड़की सिमरन उम्र 12 पिता शेखर साहू पिता ने पेड़ मे चढ़कर के बचाई अपनी जान हाथी को देखकर पिता और पुत्री अपने को बचाने के लिए लगाई दौड़ दौड़ते वक्त लड़की गिर गई रास्ते में और पिता निकल गया आगे लड़की पास हाथी पहुंचकर कुचल दिया वही पिता ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जाननगरी वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत कक्ष क्रमांक 349 सागौन प्लाट में आज सुबह ग्राम संबलपुर निवासी महिला दसरीबाई पति सियाराम को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला दसरीबाई उसके पति एवं गांव की अन्य तीन चार महिलाओं के साथ महुआ एकत्रित करने नगरी जंगल गई हुई थी ,तभी हाथी ने हमला कर दिया। बाकी महिलाएं भागकर अपनी जान बचाया लेकिन दसरीबाई नाकामयाब रही और हाथी ने उसे पटक पटकर मार डाला। इस समय महुआ का सीजन चल रहा जहां गांव के लोग महुआ लेने जंगल जा रहे हैं महुआ का फसल अत्यधिक होने के चलते हैं अधिक संख्या में लोग सुबह से ही जंगल पहुंच जाते हैं और महुआ उठाने में इतने रम जाते हैं कि आसपास क्या हो रहा है यह भी उनको पता नहीं चल पाता

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंच कर घटना का जायजा लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई हैं। लगातार तीन दिन के भीतर हाथियों ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। लगातार मौतों से लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है। वन विभाग के समस्त अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं

वहीं इस घटना के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल

दोनों की लाश को नगरी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News