जनपद अध्यक्ष नगरी आइकॉनिक विक के लिए दिल्ली आमंत्रित
//भारत सरकार पंचायत मंत्रालय का आयोजन//
-भारत की आजादी का अमृत महोत्सव-
नगरी-
भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा भारत की आजादी का महापर्व अमृत महोत्सव अंतर्गत (Iconic week) आइकॉन विक कार्यक्रम नई दिल्ली के लिए धमतरी जिले से श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी का नाम शामिल किया गया है। कार्यक्रम 11 से 17 अप्रैल 2022 तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मनाया जाएगा, जिसका उद्घाटन माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
*Iconic week के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों के कुछ सरपंच, कुछ जनपद अध्यक्ष और कुछ जिला पंचायत अध्यक्ष को इस कार्यक्रम में दिल्ली आमंत्रित किया गया है, जिसमें धमतरी जिले से श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, अध्यक्ष जनपद पंचायत, नगरी का नाम शामिल है।
कार्यक्रम में 9 विषय शामिल किये गये हैं, गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका वाला ग्राम पंचायत, स्वस्थ ग्राम पंचायत, बाल हितैषी ग्राम पंचायत, पर्याप्त जल आपूर्ति ग्राम पंचायत, स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, आत्मनिर्भर संसाधनों वाला ग्राम पंचायत, सामाजिक रुप से सुरक्षित ग्राम पंचायत, सुशासन से युक्त ग्राम पंचायत और ग्रामीण विकास। इनमें से 2 विषय पर लक्ष्य केन्द्रित करना है।
नगरी जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने जिन दो विषय पर अपनी रिपोर्ट तैयार की हैं उसमें “पर्याप्त जल आपूर्ति ग्राम पंचायत” और दूसरा “सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम पंचायत”।