भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर आज सुबह प्रभात फेरी निकाली गई वही आज जैन मंदिर नगरी से भव्य शोभायात्रा भगवान महावीर की पूजा कर मंदिर जी से नगरी के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण किया गया
ओसवाल भवन से लाइन पारा होते हुए गांधी बाल उद्यान होते हुए वापस जैन मंदिर मे समापन हुआ जैन समाज के सभी लोग केसरिया टोपी लगा कर गगनभेदी नारों के साथ भगवान महावीर के भजन गाते हुए शोभा यात्रा निकाली गई वार्ड नंबर 11 स्थित महावीर चौक में महावीर स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया शोभायात्रा के पश्चात ओसवाल नगरी में महावीर प्रसादी का आयोजन किया गया साथ में युवाओं के द्वारा कॉपरेटिव बैंक के पास भंडारे का आयोजन किया गया ओसवाल भवन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां जैन समाज के लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया इस समय मौजूद थे जैन श्री संघ अध्यक्ष उत्तम गोलछा मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष राजेश भंसाली समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित थे
भगवान महावीर स्वामी जी का नगरी जैन मंदिर में 1:00 बजे पूजा अर्चना किया गया विधि कारक विमल जी पारख के सानिध्य में
गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पेयजल शरबत की व्यवस्था रखी गई थी सामाजिक जनों द्वारा
4:00 बजे जैन मंदिर से बाइक रैली निकाली गई युवाओं द्वारा नगरी के सभी वार्डों में भ्रमण कर ओसवाल भवन समापन किया गया बाइक रैली का