janganmannews

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने लगाया लेन देन का आरोप

 छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने लगाया आरोप”सेवा निवृत  व मृत शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान में हो रहा लेन देन का खेल

नगरी

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड एवम तहसील इकाई नगरी ने  विकास खंड के सेवा निवृत व मृत शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान पर लेन देन का आरोप लगाया है, विदित हो की राज्य स्तरीय शिक्षक  समस्या निवारण शिविर संवर्धन का आयोजन 24/10/ 2021 में कन्या परिसर दुगली में आयोजित किया गया था l जहां विकासखंड नगरी के शिक्षकों के द्वारा अपनी समस्याओं को  शिविर में रखा गया था ,जिसकी एक माह में त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया  गया था । लेकिन आज पर्यंत कई ऐसे समस्याएं हैं जिसका समाधान नहीं किया गया है l विकास खण्ड नगरी में 7 से 8 माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथियों का स्वत्वों का भुगतान आज पर्यंत नहीं हो पाया है, और न ही मृत परिवार के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिल पाया है l  सेवानिवृत्त वाले शिक्षकों के परिवार आए दिन अपने भुगतान को लेकर विकास खंड शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैंl साथ ही साथ जिला कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय दस्तावेज पूर्ण करने के लिए बुलाया जाता है, जो कार्य विकास खंड शिक्षा कार्यालय नगरी में होना चाहिए, उसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में बुलावा क्यों ? जबकि पूर्व में सारा काम विकास खंड शिक्षा कार्यालय में ही हुआ करता था l निश्चित रूप से यह  संदेह को जन्म देता हैl साथ ही साथ एक साथ सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथियों में एक का पूरा स्वत्वों का भुगतान हो जाता है, और पेंशन भी शुरू हो जाता है ,जबकि दूसरे शिक्षक साथी का ना तो स्वत्वों का  भुगतान हो पाता है और ना ही पेंशनl  इससे साफ जाहिर है कि लेनदेन का खेल खुले तौर पर किया जा रहा है l इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा सितंबर 2021 में व अक्टूबर माह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता के माध्यम से शिक्षकों की समस्या को रखा था l जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज पर्यंत ना तो  शिक्षकों को उनके स्वत्वों का भुगतान हो पाया है और ना ही परिवार के आश्रितों को किसी प्रकार के अनुकंपा नियुक्ति मिल पाया है l  निश्चित रूप से यह उनके बड़बोले पन को दर्शाता हैl वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी के  क्रियाकलाप से ना तो कार्यालय के कर्मचारी संतुष्ट है और ना ही शिक्षक l विदित हो कि वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत कार्यालयिन कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में जिलाधीश को भी शिकायत जा चुकी है l जिसकी जांच भी हुई थी l निश्चित रूप से सभी इनके क्रियाकलाप से त्रस्त हैं, किसी भी प्रकार के वित्तीय मामले के आहरण में   लेटलतीफी करना इनके लिए सामान्य बातें हैं l   विकासखंड के  सभी शिक्षकों को अब तक सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं व कोरोना काल में जीवन व मौत से संघर्ष करके अपने जीवन को बचाने वाले शिक्षक जो कर्ज में लद चुके हैं वे आज चिकित्सा देयक बिल के भुगतान के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं l साथ ही साथ माह मार्च के वेतन का भी भुगतान अधर में लटका हुआ है lइससे शिक्षकों में घोर असंतोष व्याप्त है lछत्तीसगढ़ शिक्षक संघ को पूर्व में ली गई वार्ता  के माध्यम से शिक्षकों के समस्यायों के निराकरण की जानकारी आज तक लिखित में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नहीं दिया गया है l जो उनके हठधर्मिता को दर्शाता है l यदि सेवानिवृत्त  व मृत हुए शिक्षकों के परिवार को स्वत्वों का भुगतान 21/04/2022   के अंदर  विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नहीं किया जाता है, तो छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकास खंड एवं तहसील इकाई नगरी  द्वारा सेवानिवृत्त व मृत शिक्षकों के परिवार के साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी द्वारा 23/4/2022 से धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी  की होगी l  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शासन के नियमों का बार बार अवहेलना करने वाले ऐसे विकास खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने की  मांग जिलाधीश महोदय से करता है

विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह

से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि यहां कंप्यूटर ऑपरेटर की कमी के चलते बहुत सारे त्रुटियां हुई है जिसे जल्द सुधार कर लिया जाएगा और सभी का निराकरण जल्द किया जाएगा आगे सभी कार्य समय पर किया जाएगा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News