नगरी
इन दिनों गर्मी के चलते कुआ तालाब सूखने लगे हैं वही हैंडपंप भी दे रहा है जवाब
संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत माध्यमिक शाला गोरेगांव में इन दिनों हैंडपंप खराब हो जाने से पानी के लिए त्राहिमाम हो रहे हैं समस्या समाधान के लिए कई बार सरपंच व सचिव को कहा गया है लेकिन जनप्रतिनिधि गण भी उक्त समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं है । नेकपाल सिह श्रीमाली शिक्षक ने बताया कि सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड नगरी में 29 मार्च 2022 को लिखित शिकायत विभाग के पण्जी में दर्ज की हैं। इनके बावजूद विभाग द्वारा 16 दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार से संज्ञान नहीं लिया गया है। कोई पहल नहीं किया गया है ।समस्या के समाधान होने तक ग्राम पंचायत गोरेगांव द्वारा टैंकर की व्यवस्था करने की मांग की गई। रसोईया ईश्वरी ऐल्मा व सहायिका गंगा यादव ने निस्तारित हेतु दूर- दराज से पानी लाकर समस्या का समाधान कर रहे हैं ।निदान शीघ्रता से करें । उक्त जानकारी के ०पी० साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने दी है ।व जल समस्या का त्वरित निदान करने के लिए अपील संबंधित विभाग से किया है।