बेलरगांव को तहसील का दर्जा मिलने की खबर सुनकर बेलर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री का जताया आभार
पटाखा फोड़ मिठाई बांट कर मनाई खुशियां
राष्ट्रीय गौरव ग्राम बेलरगांव को जैसे ही तहसील का दर्जा देने की खबर आई वैसे ही क्षेत्रवासी व ग्रामवासी शाम4:00 से ग्राम बेलर गांव के हृदय स्थल बस स्टैंड में धीरे-धीरे लोग इकट्ठे होने लगे व पूरे गांव में मुनियादी कराया गया वही बस स्टैंड में विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव कि स्वागत सम्मान किया उत्साह के साथ गर्मजोशी स्वागत करते हुए ग्राम बेलर घटूला मार्ग से हृदय स्थल बस स्टैंड तक पटाखा फोड़ते हुए रंग गुलाल वा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव का जयकारा लगाते हुए पूरी क्षेत्र वासियों वा गांव वासियों के साथ बस स्टैंड पहुंचे जहां सभी क्षेत्र के वासियों के द्वारा विधायक महोदय का एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया उसके प्रति आभार व्यक्त किए गए एवं डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया आभार व्यक्त किए एवं कहा कि ग्राम बेलरगांव तहसील की मांग विगत कई वर्षों की लंबित था जो आज मूर्त रूप ले रहा है l बेलरगांव को तहसील बनाने के लिए संघर्ष समिति के द्वारा भी हमेशा संघर्ष करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप आज हम सब के प्रयास से एवं मुख्यमंत्री वा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अथक प्रयास से यह तहसील का दर्जा प्राप्त हो रहा है क्षेत्रवासियों ने एवं ग्राम वासियों व सभी पार्टियों के लोगों ने विधायक को धन्यवाद दिया उनके प्रति आभार व्यक्त किए और आगे भी और अच्छे कार्य करने की बात कही । जिसमें मुख्य रुप से पी सी सी सदस्य लखनलाल ध्रुव, संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ,सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम ,सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव उमेद मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष हूमित कुमार लिमजा , कृषि ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शशि भूषण भारती,वेद राम साहू ,सुरेश कुमार प्रजापति , यशकरण पटेल ,अनिल साहू , सुरेश कोराम आमगांव सरपंच आत्माराम सोरी, मनेद्र साहू,पीला राम कश्यप , टेक राम देवांगन, शत्रुघ्न लाल साहू, लोकेश साहू ,गेंद लाल देवांगन,चंदूलाल साहू ,आत्माराम पटेल, प्रशांत चोपड़ा ,यतेंद्र साहू ,गोविंद यादव ,उमेश बंजारे ,उमेश साहू ,राजकुमार राकेश सूर्यवंशी सूर्यवंशी,प्रकाश सेन,निखिल सेनपाल, वीरेंद्र प्रजापति , नोमलाल देवांगन, महेंद्र सोनी बंसी लाल यादव , लि लंबर सिंह साहू, महेंद्र देवांगन ,महेंद्र भारती,श्रीमती उषा बाई देवांगन, पप्पू सेन ,मोतीलाल सेन, राजेंद्र ठाकुर ,कुलदीप देवांगन, विपिन चंद्र भारती टीके साहू ,मोती भानु राम नेताम शोभाराम पोया आदि लोग उपस्थित थे।