जैनम द हेल्पिंग हैंड्स नगरी नई पहल
नगरी
जैनम द हेल्पिंग हैंड्स नगरी के द्वारा के द्वारा पियाऊ घर का संचालन किया जा रहा है| जहां हफ्ते में एक दिन मट्ठा वितरण किया गया वही आज नगरी बजरंग चौक में मढिया पेज स्पेशल चटनी का वितरण किया जा रहा है, जैनम द हेल्पिंग हैंड्स नगरी की ओर से लोग मढिया पेज के स्पेशल चटनी का आनंद ले रहे हैं और साथ में इस भरे गर्मी में पानी की व्यवस्था के साथ मढिया पेज ओर स्पेशल चटनी का वितरण करने पर जैनम द हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं उनकी इन कार्यों का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आज 12:00 बजे से ग्रुप के सदस्यों द्वारा लगातार मढिया पेज स्पेशल चटनी का वितरण किया जा रहा है,मढिया पेज जो गर्मी के दिनों में एक आयुर्वेदिक का भी काम करता है भरे गर्मी में भी पेट और दिमाग को ठंडा रखता है मढिया पेज छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मढिया पेज को रास्ते में आने जाने वाले लोग रुक कर बड़े स्वाद ले कर पीते रहे