नगरी।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी धुव्र ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा भूपेश सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल में कितनी उगाही हुई है ।यह जनता अच्छी तरह जानती है। तभी तो विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्रीमती ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 3 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में सरकार के किसी मंत्री एवं सरकार पर किसी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है ।उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर का यह कहना हास्यास्पद है कि धमतरी जिले की उगाही से राजीव भवन का खर्च चलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल धमतरी को चारागाह किसने बनाया था यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिसे देखकर भाजपा नेताओं के पेट में दर्द होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने से पहले भाजपा के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें। उन्होंने कहा कि अब तक हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस धनबल से नहीं जन बल से चुनाव जीता है। धरना प्रदर्शन रैली के लिए अनुमति लेने संबंधित राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करने पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा शासनकाल में भी यह नियम लागू था और कांग्रेस ने हमेशा अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन किया ।उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी इस तरह की व्यवस्था लागू की गई है उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है बासी दिवस की आलोचना करने पर विधायक ने कहा कि बौखलाहट में अजय चंद्राकर कोई भी आरोप लगा रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।