janganmannews

छत्तीसगढ़ बड़े कोसरिया यादव समाज धमतरी जिला अधिवेशन हुआ संपन्न

धमतरी

छत्तीसगढ़ बड़े कोसरिया यादव समाज धमतरी जिला अधिवेशन कार्यक्रम बनरौद (कुकरेल) मैं हुआ संपन्न सभापति सुख चंद यादव पाडरवाही सिहावा को मनोनीत किया गया वही परिक्षेत्र से जिला पदाधिकारी के पद हेतु चयन किया गया जिसमें संरक्षक अनिल यादव बोरसी ,अध्यक्ष हिर्दय राम यादव बरारी उपाध्यक्ष योगेश यादव सिरौद कोषाध्यक्ष सदाराम यादव देवगांव सह सचिव मनुलाल यादव फरसिया महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष खेमिन यादव सिहावा उपाध्यक्ष रीना यादव चिकली संरक्षक प्रमिला बाई यादव चर्रा सचिव ममता यादव सिरौद कोषाध्यक्ष कुमारी बाई यादव को बनाया गया जिसमें धमतरी जिला के सिहावा क्षेत्र चिखली परीक्षेत्र माड़मसिली क्षेत्र सलोनी क्षेत्र सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और समाज के समाजसेवी जिनका योगदान रहा बुजुर्ग व्यक्तियों को श्रीफल साल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News