ग्राम खल्लारी मे एक नग बैल को हाथियों ने अपने पैर के नीचे कुचलकर मार डाला
नगरी
सिकासेर हाथी मुख्य दल लगभग 29-30की झूडं में मध्य रात्रि में रिसगांव रेंज अंतर्गत कक्ष क्रमांक 158,से विचरण करते हुए ग्राम खल्लारी के कृषकों द्वारा बोये गये रबी फसल धान और सौर ऊर्जा पाइप प्लेट एवं वनोपज से संग्रहित किए महुआ आदि खाकर रौंदकर क्षति पहुंचाते हुए गणेश राम मंडावी ग्राम खल्लारी के कोठे में बांधे गये पालतू पशु एक नग बैल को कुचलकर कर मार डाला तथा प्रातः कक्ष क्रमांक 235,से विचरण करते हुए कक्ष क्रमांक 250,में प्रवेश कर दिनभर विचरण कर रहे है। विचरण के दौरान कक्ष क्रमांक 250,में हाथियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। तथा संध्या तक लास्ट लोकेशन कक्ष क्रमांक 250,में है। वन अम्लों द्वारा लगातार ट्रेकिंग कार्य जारी है।विचरण के संभावित ग्राम साल्हेभाठ, गाताबाहरा, मुहकोटं, आमझर, जोगीबिरदो, खल्लारी, एवं एकावारी इत्यादि ग्रामों में प्रचार-प्रसार कर हाथियों से सावधानियां बरतने हेतु अपील किया गया है। रात्रि कालीन निगरानी दल ग्राम खल्लारी/साल्हेभाठ एवं प्रेटो्लिंग कैम्प कक्ष क्रमांक 247,(उड़ीसा सीमा)में तैनात हैं।