पिकअप के सॉफ्ट टूटने की वजह से पलट गई पिकअप बच्चे लूटने लगे मछली

नगरी
बच्चे लूटने लगे मछली धमतरी से नगरी की ओर आ रही पिकअप का ग्राम दुगली के पास सॉफ्ट टूटने की वजह से वाहन पलट गई। वाहन पलटने के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई उस पिक-अप में जिंदा मछली भरा हुआ था . जब तक लोग संभल पाते कुछ बच्चे व ग्रामीण मछलियां उठाकर ले गए,फिर वहाँ और खड़े लोगों ने लोगों से मछली नहीं उठाने की बात कही और आनन-फानन में ग्रामवासी इकट्ठे होकर उनकी मदद करने लगे, फिर वाहन को खड़ी किए और मछली जो बिखरा हुआ था उसे इकट्ठा करने में मदद की इस घटना में किसी को हताहत नहीं हुई है सभी सही सलामत है।
50% LikesVS
50% Dislikes