सामान्य जनों के लिए वरदान साबित हो रही है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
नगरी
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है l धमतरी जिले के आदिवासी विकासखण्ड नगरी में यह योजना संचालित है l यहां के 06 हॉट बाजारों ग्राम अमलीपारा, आमाली, गुडरापारा ,राजपुर , मौहबहार , लखनपुरी में डेडिकेट हाट बाजार टीम निर्धारित हाट बाजार के दिवसों में चलित क्लिनिक सेटअप लगाकर हाट बाजार में आये हुए लोगो का निःशुल्क जांच , उपचार और रेफरल किया जाता है l आज तक 10000 हजार से भी ज्यादा लोगो का जांच उपचार किया जा चुका है l इसी कड़ी में दिनाक 07/05/2022 को डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी और श्री हितेंद्र कुमार साहू बी पी एम के द्वारा हाट बाजार ग्राम राजपुर का निरीक्षण किया गया जिसमे डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ ने नगरी ने उपस्थिति लोगो का जांच और उपचार किया और बी पी एम हितेंद्र साहू ने कार्यक्रम के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए आवश्यकता अनुसार लोगो की स्वास्थ्य जीवन शैली पर काउंसलिंग भी किये l मुख्यमंत्री हाट बाजार कार्यक्रम के आने से लोगो को उपचार हेतु दूर नही जाना पड़ता उन्हें स्थानीय स्तर पर ही हाट बाजार में अपनी दैनिक आवश्यकता पूर्ति के साथ साथ उन्हें निशुल्क उपचार भी प्राप्त हो जाता है l योजना वनांचल नगरी के सामान्य जन के लिए वरदान साबित हो रही है l योजना में डेडिकेड टीम के टीम अपनी पूरी लगन से लोगो सेवाएं दे रहे है l