janganmannews

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी बोरई चेक पोस्ट नाके एवं सीआरपीएफ कैंप का किए आकस्मिक निरीक्षण,दिये सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश*

*

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिखमा घुटकेल एवं सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में लिए हिस्सा*

*सामुदायिक पुलिस के तहत आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट लिखमा, घुटकेल एवं कैंप बिरनासिल्ली में वनांचल ग्रामों के टीम ने लिया था हिस्सा*

*धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सिहावा,दुगुली,बोराई,मेचका खल्लारी एवं अन्य थानों में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किया गया था क्रिकेट मैच का आयोजन*

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घुटकेल,लिखमा,सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली,बहीगांव कैंप पहुंचकर किया खिलाड़ियों एवं जवानों को क्रिकेट किट का वितरण*

*सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश*

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी  प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी ने फिर बोरई चेक पोस्ट नाके पर जाकर किये आकस्मिक निरीक्षण और थाना प्रभारी बोराई को दिये सुरक्षा एवं नाकाबंदी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश।

सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए एवं सदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख कार्यवाही के निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली एवं बहीगांव कैंप, थाना बोराई, में भी पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया एवं थानें के पुलिस बल का हौसला अफजाई भी किया गया।

आज लिखमा घुटकेल एवं सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लिखमा में आयोजित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिसको देख खिलाड़ियों में और उत्साह बड़ गया।
जहाँ बच्चों ने भी खेल का बहुत आनंद लिया।
खिलाड़ियों और बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान किया गया।
एवं बोराई एवं सीआरपीएफ कैंप के जवानों को भी क्रिकेट का किट वितरण किया गया।

कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी खल्लारी के नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र खल्लारी में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,जिसमें खल्लारी क्षेत्र कई टीमों ने भाग लिया जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक धमतरी ने खल्लारी पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया गया था।

वनांचल क्षेत्र में समय-समय पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता का समन्वय स्थापित किया जाता रहा है और आगे भी समय समय पर खेलों के माध्यम से एवं सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर धमतरी पुलिस द्वारा आम जनता से सहयोग और समन्वय स्थापित करते रहेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव वालों एवं आमजनों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को लाने का प्रयास किया गया।
जिससे पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध होंगे।

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा नक्सल क्षेत्र के गांवों में इस प्रकार के सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना प्रभारियों के प्रभारी और डीआरजी की टीम को क्षेत्र में लगातार नक्सली का सर्चिंग गस्त और एरिया डोमिनेशन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस दौरान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर,सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली एवं बोराई के अधिकारी एवं थाना प्रभारी सिहावा  नोहर सिंह मंडावी एवं क्रिकेट मैच के प्रतिभागी एवं वनांचल के ग्रामीण एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News