janganmannews

हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा कि गई 01और घायल की मदद

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार कि जा रही है घायलों कि मदद

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में हाईवे पेट्रोलिंग 01 , 02 एवं 03 के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित प्राथमिक उपचार कर सहायता पहुंचाया जा रहा है । इसी तारतम्य में दिनांक 09.05.2022 को हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारी आरक्षक ललित रघुवंशी , चेतन सिंग के द्वारा दौरान पेट्रोलिंग के ग्राम छाती गागरा पुल के पास मो.सा. क्रमांक सीजी 05 AG 8093 के चालक एक महिला व बच्ची के साथ कुरूद से अपने घर बोड़रा आ रहे थे , तभी मोटर सायकल स्पीड होने पर ब्रेकर में उछल गया जिससे सवार महिला व 01 वर्षीय बच्ची नीचे गिर गई गिरने से महिला के हाथ व कोहनी में चोंट आई जिसे उचित उपचार हेतु 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी रवाना कर परिजनों को सूचित किया गया । यातायात पुलिस आमजनों से अपील करती है की तेजगति से वाहन न चलाए , वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानी बरते ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News