*

नगरी
आज दिनांक 14/05/2022को लोक अदालत में बुआ भतीजे में हुई दरार को दूर कर रिश्ता फिर से जोड़ा गया*
07/02/2022को फोन में वाद विवाद होने पर बुआ के द्वारा अपने भतीजे के खिलाफ थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 22/2022 में 294, 506भा द वि के तहत मामला दर्ज करा दिया था, जिसका चालान थाना सिहावा के द्वारा दिनांक 08/04/2022 को चालान पेश किया गया था, जिसको लोक अदालत के लिए रखा गया था जिसमे आज नगरी न्यायालय के न्यायधीश श्री भावेश कुमार वट्टी के द्वारा बहुत अच्छे से समझाते हुए उनके मध्य वापस मधुर संबंध स्थापित किए, और भतीजे द्वारा अपनी बुआ का आशीर्वाद ले कर क्षमा मांग गया बुआ के द्वारा आशीर्वाद दे कर अपने मन मुटाव दूर कर वापस मधुर संबंध स्थापित किए, जिसकी चर्चा पूरे न्यायालय परिसर में होती रही, एवम उसके बाद दो पड़ोसी के मध्य में हुए 2021के पुराने मामले को भी प्राथी शेख सदरू अपने पड़ोसी अभियुक्त रज्जू अली के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसे आज 02साल बाद न्यायधीश महोदय के समझाइश से समझ कर राजीनामा किए, जिससे आज विभिन्न पुराने मामले का भी सुलझाने में नगरी न्यायधीश भावेश कुमार वट्टी का अहम भूमिका रही इस अवसर पर न्यायालय परिसर पर अधिवक्ता जागेश सोलंके मनोज ठाकुर दुष्यंत कौशल,सुरेश कुमार साहू, फारूख लोहनी,सुरेश साहू,गुलाब भारती, अभिषेक जैन एवम न्यायालय के स्टाफ गैंद लाल, महिलांगे, सूर्यवंशी, शंभूलाल, डीपी साहू एवम अन्य स्टाफ उपस्थित थे।