janganmannews

कोटेश्वर महोत्सव का आयोजन 17 मई से 18 मई तक

नगरी

कोटेश्वर धाम में कोटेश्वर महोत्सव का शुभारंभ 17 मई से ।
18 मई को मंडई मेला पर लोकरंग अर्जुन्दा का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 मई को देव विदाई के साथ समापन होगा।
नगरी- सिहावा अंचल के ग्राम कोटाभर्री डोंगरडुला में विख्यात शिवलिंग श्री भीमाकोटेश्वर महादेव के प्रागट्य दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय कोटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कोटेश्वर धाम समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह मरकाम,महासचिव डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि क्षेत्र के विख्यात सदाशिव श्री भीमा कोटेश्वर महादेव के प्रागट्य दिवस पर त्रिदिवसीय कोटेश्वर महोत्सव का आयोजन 17 मई से स्थान कोटेश्वर धाम कोटाभर्री डोंगरडुला में किया जा रहा है ,जिसमे प्रथम दिवस 17 मई मंगलवार को देवी देवताओं का आगमन होगा और सन्ध्या में जातरा कार्यक्रम आयोजित होगा तथा दूसरे दिन 18 मई बुधवार को मंडई मेला एवम 19 मई गुरुवार को देव विदाई का कार्यक्रम आयोजित है।मंडई मेला के दिन संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग अर्जुन्दा का रंगारंग प्रस्तुति होगा।कोटेश्वर धाम के मार्गदर्शक गुरुदेव स्वामी सत्यनारायण जी , समिति के मुख्य संरक्षक मनोज सिंह मंडावी, के दिशा निर्देशन में महोत्सव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। कोटेश्वर महोत्सव में क्षेत्रवासियों से उपस्थित होने की अपील समिति पदाधिकारी अर्जुन मरकाम,डोमार सिंह ध्रुव, डेविड ठाकुर,कुलदीप साहू,बंशी सोरी,सुकालू निर्मलकर,हरक मंडावी,हुलार वट्टी,मुकेश बघेल,मुरारी ग्वाल,सोहन मरकाम,लेखराम साहू,धनीराम मरकाम,दुखवा राम ,मोहन मरकाम,प्रताप साहू ने की है।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News