janganmannews

जीनियस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल नगरी मे मानसी अगलावे रही प्रथम

लीना साहू पिता यशपाल साहू क्लास 12वीं में प्रथम स्थान पर रही है

जीनियस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल नगरी कक्षा 10वीं और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा।

जीनियस में 17 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 15 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा* 10वीं में सर्वाधिक अंक 95.83% मानसी अगलावे पिता संतोष अगलावे का है। दूसरे स्थान पर अमात्य सिंह ठाकुर पिता मनोज सिंह ठाकुर *और सानिया साहू पिता देवानंद साहू 94.16% रहे तीसरे स्थान पर हैं वैदेही सोम पिता राजू सोम 88.5% प्रशांत सोनी प्रेमलाल सोनी 87% चौथे स्थान पर और पीयूष मंडावी पिता प्रीतम मंडावी पांचवा स्थान पर 86.66% ,तुषार साहू पिता गिरधारी लाल साहू 86.5% छठे स्थान पर और*12वी की परीक्षा में लीना साहू पिता यशपाल साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।*
*जीनियस परिवार की ओर से सभी बच्चों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रबंधन की ओर से मोहन सोनी, संतोष अगलावे, ऐश्वर्या सोनी हरेश दास प्राचार्य और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू ने सभी शिक्षकों और बच्चो को बधाई व धन्यवाद दिया है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत और बच्चों की अथक परिश्रम और अनुशासन और शाला के कुशल प्रबंधन का ही यह परिणाम है। प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।उक्त बोर्ड की परीक्षाये केंद्राअध्यक्ष के रूप में दिनेश कुमार खत्री सर वरिष्ठ व्याख्याता के अनुशासित मार्गदर्शन एवम् दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News