janganmannews

जमीन विवाद को लेकर व्यापारी सब्बल से सिर पर वार कर की हत्या

मृतक राजमल पारख

जमीन विवाद को लेकर व्यापारी सब्बल से सिर पर वार कर की हत्या

धमतरी

मृतक राजमल पारख
हमलावर फिरंगी निर्मलकर, फुलेश्वरी निर्मलकर

धमतरी जिले में जमीन विवाद को लेकर दंपती ने सोमवार को सब्बल से सिर पर वार कर एक व्यापारी की हत्या कर दी है। पुलिस को सूचना मिलते ​ही मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को ​गिरफ्तर कर लिया है। मृतक का नाम राजमल पारख (58) बताया जा रहा है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर कॉलोनी निवासी राजमल पारख प्रॉपर्टी का भी काम करते थे। उन्होंने एक जमीन ग्राम अमेठी बस्ती मंच के पास ली थी। इसे लेकिन उनका फिरंगी निर्मलकर से विवाद चल रहा था। आज भी राजमल का फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ विवाद हो गया। इस पर दंपती ने राजमल पर सब्बल से वार कर दिया। जिसके चलते सर में गंभीर चोट आई वही सूचना मिलते ही मृतक के पुत्रों ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल उपचार के लिए मसीह अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद मामले को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। और अपने दुकाने बंद कर विरोध जताया शाम 4:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News