janganmannews

रिटायर्ड आर्मी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

रिटायर्ड आर्मी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

आर्मी जवान का जनपद अध्यक्ष ने आरती कर स्वागत की

नगरी-

ग्राम पंचायत भुरसीडोंगरी निवासी गौतम रजक 2004 में आर्मी में चयनित होकर देश सेवा में गये थे। 21 साल बाद सेवानिवृत्ति पश्चात अपने घर पहुँचने के पहले बस स्टैंड भुरसीडोंगरी में उनका जनप्रतिनिधियों, आसपास के ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, नवयुवकों, इष्ट-मित्रों और परिवार के सदस्यों ने बैंड बाजा की धुन एवं फूलझड़ियों आतिशबाजी से जोशीला स्वागत किया।
भुरसीडोंगरी पहुँचने पर सबसे पहले जनपद नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम, सरपंच रोहिणी नेताम, मोती सेन, सौरभ चौहान ने सहयोगियों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया । ग्राम की महिलाओं रोहिणी नेताम, विमला मरकाम, कुमारीबाई नागेश ने भी आरती उतारकर स्वागत किया। आर्मी जवान ने गांव पहुँचने पर ग्राम की देवी देवताओं को पुष्प चढाकर प्रणाम किया।
सम्मान सभा में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सरपंच महेन्द्र नेताम उनकी सेवा को सराहा और देश सेवा में उनके योगदान के लिए प्रशंसा की। रिटायर्ड आर्मी जवान गौतम रजक से निवेदन किया कि गांव के नौजवानों को देश सेवा के लिए प्रेरित करें । उपस्थित नौजवानों से फौजी से प्रेरणा लेने की अपील की।
जवान गौतम रजक ने बताया कि आर्मी सिग्नल जोधपुर आर्मी कैंट में 21 साल सेवा देकर आज गृह ग्राम वापसी हुई है।
आयोजन में मोती सेन, भूपेन्द्र जंजीर, वीरेन्द्र साहू, लोकेश साहू, हीरा नेताम, खिलेश्वर सेन एवं ग्राम के युवाओं साथियों का सहयोग रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News