श्रवण यंत्र पाकर अभिभूत हुए रामप्रसाद और महेश
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी ने भेंट की श्रवण यंत्र
नगरी-
क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्राम घुरावड निवासी वृद्ध रामप्रसाद विश्वकर्मा, उम्र 70वर्ष और महेश मरकाम, उम्र 40 वर्ष को जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने श्रवण यंत्र भेंट की। वृद्ध रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि लंबे समय से उसके बांयी कान से सुनाई नहीं देता। वहीं महेश ने बताया कि उसके दोनों कान से कम सुनाई देता है, गाडी चलाते समय दिक्कत होती है। ग्राम में जनसंपर्क में पहुँची जनपद अध्यक्ष को उन्होंने अपनी पीड़ा बताई और मशीन दिलाने निवेदन किया।
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम जनसंपर्क के दौरान हमेशा अपने वाहन में जरूरतमंदों को भेंट करने कृत्रिम उपकरण रखती हैं। तत्काल अपनी गाड़ी से श्रवण यंत्र निकालकर दोनों को भेंट की । वृद्ध रामप्रसाद विश्वकर्मा और महेश ने जनपद अध्यक्ष की सेवा कार्य के लिए धन्यवाद किया।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम, जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, साइबर सौरभ चौहान, मालती कोर्राम, गौचंद मरकाम व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।