janganmannews

बांधा तालाब सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन विधायक द्वारा

बांधा तालाब सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन विधायक द्वारा

नगरी

नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 9 में स्थित बांधा तालाब का सुंदरीकरण एवं गहरीकरण कार्य लागत राशि 164. 73 लाख का भूमि पूजन माननीय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में किया गया प्रोजेक्ट को लेकर विधायक द्वारा शुरू से ही प्रयासरत थी विधायक का यह नगर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट था इस प्रोजेक्ट को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री एवं नगरी निकाय मंत्री से चर्चा किए तब जाकर आज 164 .73 लाख रुपए की स्वीकृति मिली नगरी नगर के जनता के सपनों में से एक है जिसे शासन से स्वीकृति मिलने के पश्चात तत्काल कार्य प्रारंभ कराया गया नगर पंचायत नगरी में बाधा तालाब का सुंदरीकरण होने पर यहां के आम जनता के शेयर करने हेतु अच्छाई स्थान के साथ-साथ स्वच्छ जल चौपाटी नौकायान एवं गार्डन के रूप में लाभ मिलेगा विधायक के नेतृत्व में विकास कार्य धीरे धीरे स्वरूप लेते जा रहा है जिससे आम जनता को बुनियादी सुविधा का लाभ मिलने लगा है माता तालाब का कार्य प्रारंभ होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है तथा आम नागरिकों ने विधायक को स्ट्रीट लाइट एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए। भूमि पूजन के अवसर पर आराधना शुक्ला ,अजय नाहटा ,एलएल ध्रुव ,प्रफुल्ल अमतिया ,टिकेश्वर ध्रुव ,जियाउद्दीन रिजवी ,सुनील निर्मलकर ,ललिता साहू ,अश्वनी निषाद ,पूनम छाबड़ा ,सोहन चतुर्वेदी ,प्रकाश पुजारी, भूपेंद्र साहू, विनीता कोठारी ,जितेंद्र ध्रुव ,सुनीता निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर ,भरत निर्मलकर ,नरेश छेदहिया ,विकास बोहरा ,रुद्र प्रताप नाग ,भूषण साहू ,कैलाश प्रजापति ,अखिलेश दुबे ,भानेन्द्र ,सविता सोंन ,अनुसुइया साहू ,भूपेंद्र ठाकुर, पम्मी ठाकुर ,राहुल ठाकुर एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहेंद्र साहू उप अभियंता झनक लाल उइके उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News