janganmannews

8 गांव के लोगों ने नए तहसील बेलर में शामिल होने से किया इनकार

8 गांव के लोगों ने नए तहसील बेलर में शामिल होने से किया इनकार

नगरी

सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वहां शामिल होने पर
आवागमन की सुविधा का अभाव है। बोराई से नगरी तहसील मुख्यालय से दूरी 43 कि.मी. दूर है जहां जाने के लिये पक्की सड़क, पुल, पुलिया बनी हुयी है बरसात में भी किसी प्रकार की परेशानी अनुभव नहीं होता वही बेलरगांव में जोड़ने से पक्की सड़क पुल-पुलिया नहीं होने से परेशानी होगी।अन्य शासकीय कार्यों के लिये आना जाना वर्तमान तहसील मुख्यालय नगरी में सभी विभाग के प्रमुख कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण सेवा संभाग, महिला बाल विकास, कनिष्ठ यंत्री शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग जनपद पंचायत व अन्य विभाग तथा राष्ट्रीयकृत बड़े बैंक स्थित होने के कारण सभी कार्य आसानी से हो जाते हैं वहीं बेलरगांव में मुख्यालय होने पर एक ही कार्यालय तहसील के लिये बेलरगांव जाना पड़ेगा जिससे आर्थिक क्षति के साथ साथ समय की बर्बादी होगी अतः यथावत रखी जावे।

समस्याओं को देखते हुये 8 ग्राम बोराई, घुटकेल, मैनपुर, लिखमा,बुड्रा,कारीपानी,एकावारी, बनियाडिही को अधिसुचित तहसील बेलरगांव में शामिल न कर यथावत नगरी तहसील में रहने दिया जावे। आवेदन देने वालों में घुटकेल सरपंच जागेश्वर ध्रुव, लिखमा सरपंच सोन राज वट्टी, बोराई सरपंच किरण भोयर, मैनपुर सरपंच भुनेश्वर नेताम सहित मिश्रीलाल नेताम, अमर सिंह मरकाम, चैतराम मरकाम, वीरेंद्र यादव, बीजू राम मरकाम, रमेश यादव ,सुरेंद्र नेताम शामिल थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News