janganmannews

लापता आदिवासी नाबालिग कन्या को जल्द ढूंढ लाने के लिए दिया गया ज्ञापन

लापता आदिवासी नाबालिग कन्या को जल्द ढूंढ लाने के लिए दिया गया ज्ञापन

नगरी

लापता आदिवासी नाबालिग कन्या के संबंध में उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गय

आदिवासी समाज की एक नाबालिग कन्या के लापता होने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी को आदिवासी समाज द्वारा गुरूवार को शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें समाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।ज्ञात हो कि आदिवासी समाज के ग्राम फरसियां की एक नाबालिग कन्या 13 मई से दुर्गा चौक नगरी के एक परिजन के घर से दुकान जाने के नाम से निकली थी जो आज तक घर वापस नहीं लौटी। लड़की के परिजनों ने सभी रिश्तेदारों के घर खोज ख़बर की। कहीं भी पता नहीं चला,तब जाकर 15 मई को नगरी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लेकिन लड़की का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। समाज में आक्रोश फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए शिघ्र कार्यवाही की मांग आदिवासी समाज द्वारा की गई है।इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव,आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल,गोंडवाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम जिला पंचायत के सभापति मनोज कुमार साक्षी,नगर पंचायत नगरी के एल्डरमैन नरेश छेदैहा,लोकेश मरकाम,सुरेन्द्र राज ध्रुव जिला मिडिया प्रभारी,भांवत राम ध्रुव, माखन ध्रुव,अरविंद नेताम, पार्षद जितेंद्र ध्रुव,पार्षद टिकेश्वर ध्रुव,संत कुमार नेताम,पूरन नेताम,संतोष गंगेश,विष्णु भास्कर रामस्वरूप सामरथ, मोहित शाण्डिल्य,रामजी मरकाम,परसादी राम चंद्रवंशी,गुलाब ध्रुव,अमोल सिंह ध्रुव,धनराज ध्रुव,ढोलाराम कुंजाम, गिरवर ध्रुव ,क्रांति कुमार शांडिल्य ,शिव लाल मरकाम,सुमंत ध्रुव,घेवर चंद मरकाम,सुरेश मरकाम,चमरू राम नेताम,रमेश मरकाम, विष्णु भास्कर,कैलाश मरई,हेमलाल मरकाम,सुमंत ध्रुव, इन्दु,बबला के अलावा बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News