janganmannews

दर्दनाक हादसा तीन लोगों की मौत मैचका थाने का मामला

दर्दनाक हादसा तीन लोगों की मौत मैचका थाने का मामला

अशोक संचेती नगरी 29/5/2022

एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया

एक्सीडेंट तुरंत बाद दो की मौत एक की मौत अस्पताल में

मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर हुई खाक

नगरी सोंढूर रोड मोटरसाइकिल और पिकअप में दर्दनाक हादसा जिसमें एक्सीडेंट होने के बाद भी 2 लोग की मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर थी जिसे नगरी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी भी मौत हो नेहा घोटियावाही राधाबाई घोटियावाही राजेश मरकाम केसरवाही इन तीनों की मौत हो गई यह तीनों एक मोटरसाइकिल में नगरी की तरफ से छठी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे तभी मैनपुर की तरफ से आ रही पिकअप के साथ मोटरसाइकिल का भयंकर भिड़ंत हो गया जिससे मोटरसाइकिल मैं आग लग गई और रोड से काफी दूर तक मोटरसाइकिल रोड में खसिटते गई मोटरसाइकिल में बैठे तीनों लोग अगल-बगल दूर जाकर गिर गए वही पिकअप वाहन पलट गया

वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रज़ा पोल्ट्री मैनपुर का पिकअप काफी स्पीड गति से आ रहा था मोटरसाइकिल वाले अपने साइड में थे टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप पलट गया और मोटरसाइकिल में आग लग गई और घसीटते रोड के नीचे चला गया मोटरसाइकिल में बैठे तीनों सवार बहुत दूर-दूर तक जाकर गिरे वही एक्सीडेंट के बाद पिकअप का ड्राइवर वहां से भाग गया मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई वही तीनों के शव को नगरी के मसूरी में रखा गया है कल पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दी जाएगी भाई मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे गए थे वही ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News