*धमतरी -01-06-22
तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत लगाया गया था समस्या निवारण के लिए नगरी पुलिस के द्वारा चलित थाना*
*पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर नगरी पुलिस द्वारा ग्राम घोटगांव में गाँव के समस्या निवारण के लिए लगाया गया
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मयंक के नेतृत्व में नगरी पुलिस द्वारा ग्राम घोटगांव में गाँव के समस्या निवारण के लिए चलित थाना लगाया गया था।
ग्राम घोटगांव में चलित थाना समस्या निराकार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।
ग्राम वासियों द्वारा किसी प्रकार का शिकायत नहीं मिला,नागरिकों को साइबर ठगी , पाॅस्को एक्ट, यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
आज के चलित थाने में सहायक उप निरीक्षक नेहरू राम साहू प्रधान आरक्षक सहित नगरी थाना के पुलिस एवं घोटगांव संरपच परमेश्वरी मरकाम,उप सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सदस्य कुशल प्रसाद नेताम एवं घोटगांव के ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।