janganmannews

2 लाख का इनामी नक्सलीकमांडर नगरी क्षेत्र के जंगल में हुआ गिरफ्तार

नक्सलीकमांडर मुकेशगावडे

2 लाख का इनामी नक्सलीकमांडर नगरी क्षेत्र के जंगल में हुआ गिरफ्तार

नगरी 3/6/2022

नक्सलीकमांडर मुकेश गावडे

नक्सली कमांडर मुकेश गावडे को डीआरजी टीम धमतरी ने पकडा

कांकेर जिले के रावगढ़ दलम के सक्रिय नक्सली मुकेश गावडे

2 लाख का इनामी नक्सलीकमांडर मुकेशगावडे गिरफ्तार

कांकेर रावगढ दलम के नक्सली कमांडर मुकेश गावडे को डीआरजी टीम धमतरी ने पकडा है। बताया जा रहा है कि इस नक्सली के उपर 2लाख का इनाम है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 जून को डीआरजी की टीम जंगल मे सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान पुलिस विभाग को सूचना मिली कि कांकेर जिले के रावगढ़ दलम के सक्रिय नक्सली मुकेश गावडे नगरी इलाके के जंगल में घूम रहा है। जिसके बाद फोर्स तत्काल हरकत में आई और सूचनाओं के आधार पर डीआरजी की टीम साथ जंगल में गई। वही फोर्स ने चारों ओर से नक्सली कमांडर को घेराकर पकड़ा। गौरतलब है कि मुकेश गावड़े रावगढ़ दलम के सक्रिय नक्सली हैं, जो कांकेर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।फिलहाल गिरफ्त में आये नक्सली कमांडर से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है । वही पूछताछ करने के बाद और भी नक्सली पकड़े जाने की संभावना है इस नक्सली कमांडर के पकडे जाने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है

आपको बता दें कि दिनांक 02.06.2022 को नक्सली गतिविधियों से संबंधित आसूचना संकलन हेतु डी०आर०जी० टीम को रवाना किया गया था।जो सघन नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी सर्चिंग के दौरान ग्राम दौड़पडरीपानी के जंगल में एक सदिग्ध व्यक्ति घूमता पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा और छुपने कि कोशिश करने लगा तब उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा गया,जिससे नाम एवं पता पूछने पर पुलिस को भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया एवं कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहा था तथा अपने निवास स्थान की भी कोई जानकारी नहीं दिया।

लगातार पूछताछ करने पर भी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था , संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश उर्फ सुकलू गावडे पिता दसरू गावड़े ग्राम खरकापाल थाना बड़गाव जिला कांकेर छ० ग० का निवासी होना बताया।
पूछताछ पर स्वयं को वर्ष 2009 से रावघाट नक्सल एरिया कमेटी का सदस्य / प्लाटून नं०-05 का सेक्शन कमांडर / प्लाटून नंबर 25 का डिप्टी कमाडर ( परतापुर एरिया कमेटी अंतर्गत ) होना बताया एवं वर्तमान में सदस्य के है एवं उन्होंने अनेक घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।

इसके बारे में संबंधित जिले से कांकेर से पूछताछ करने पर ईनामी नक्सली होने की जानकारी मिली जिनके लिए दो लाख का ईनाम जारी किया गया है और कांकेर जिले के विभिन्न मामलों में 10 स्थायी वारंट जारी किया गया है।
जिसका विवरण निम्नानुसार है
उक्त व्यक्ति के इस क्षेत्र में आने के कारण पूछने पर उसने बताया कि ग्रामीणों से संपर्क कर अपने कार्यक्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से एवं अपने संगठन का विस्तार करने तथा नक्सलियों की मीटिंग कराने के उद्देश्य से आना बताया।

उक्त नक्सली विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा संबंधित थानों से समन्वय स्थापित कर आगे की कार्यवाही की जाती है ।

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Comment

आने वाले चुनाव में कौन होगा सिहावा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार
  • Add your answer

Recent News