अवैध कब्जा हटवाने नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 के वार्डवासियों ने एसडीएम को दिया आवेदन
नगरी 4/6/2022
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 पर ग्राम चुरियारा स्थित है ।यहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है । शासकीय अमला द्वारा अवैध निर्माण को हटवाया जाता है उसके दुसरे दिन पुनः कब्ज़ा कर लिया जाता है। शासकीय कार्यवाही का अतिक्रमण करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । वार्डवासियों के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कोई जगह नहीं बची है। वार्डवासियों ने सार्वजनिक प्रयोजन के लिए नवा तालाब के पास जमीन चिन्हांकित किये हैं जिस पर अतिक्रमणकारियों की नजर लगी हुई है। पटवारी हल्का नंबर 23 राजस्व निरीक्षक मण्डल नगरी खसरा नंबर 37 मद बड़े झाड़ के जंगल पर ग्राम छिपली निवासी बहुर सिंह कोसरे अवैध कब्जा की कोशिश कर रहा है। तथा उसी खसरे पर लखमू सतनामी डीही पारा नगरी शिकायत के बावजूद घर बना लिया है जबकि उसी मोहल्ला में उसका कब्जा कर बनाया हुआ मकान पहले से है। वार्डवासियों ने उपरोक्त जमीन को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए चिन्हांकित किये हैं जिसे कई बार अवैध कब्जा कर बेच बेच कर मोटी रकम कमाने वाले लोग फिर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। ऐसे अतिक्रमणकारियों पर सख्ती से कार्यवाही करना नितांत आवश्यक है इन्हीं बातों को लेकर वार्ड वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चंद्रकांत कौशिक को शुक्रवार को अवैध निर्माण तोड़ने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। एसडीएम साहब ने वार्डवासियों की बातों को गंभीरता से लिया है तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आवेदन देने वालों में विष्णु भास्कर, हेमलाल मरकाम,छबि मरकाम, दुर्गेश ध्रुव, हेमंत मरकाम श्रीराम ओटी,बैशाखु मरकाम, महावीर नेताम,पुनीत मरकाम, विमला ध्रुव,शकुन ध्रुव, उर्मिला ध्रुव, कमला ध्रुव, लता ध्रुव, कला बाई नाग,सुमरीत साहु,पुष्पा ध्रुव आदि शामिल थे।