विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ आवासीय परिसर पुलिस लाईन धमतरी में पौधरोपण*
धमतरी -05-06-22
*उप पुलिस अधीक्षक,रक्षित निरीक्षक सहित पुलिस लाईन धमतरी के महिलाएं एवं बच्चे किए पौधारोपण*
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना एवं आवासीय परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिये गए हैं।
साथ हि पुलिस अधीक्षक द्वारा आप जनता से भी अपील किया गया है कि वे अपने पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
इसी तारतम्य में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आवासीय परिसर पुलिस लाईन धमतरी में पौधारोपण किया गया है ।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (म.वि.अ.अ.) श्रीमती सारिका वैद्य एवं रक्षित निरीक्षक धमतरी के.देव राजू, निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा,सउनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,सउनि. रामावतार राजपूत, रक्षित केंद्र धमतरी के पुलिस स्टाफ एवं आवासीय परिसर के महिलाएं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।
🌳🌱🌳🌳🌴